Shreyas Iyer (IANS)
मुंबई, 31 मई | इस समय भारत में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन है और ऐसे में खिलाड़ी घर में कैद रहते हुए अपनी रचनात्कमता का भरपूर परिचय दे रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी जादुई कला को दिखा रहे हैं। भारत की सीमित ओवरों की टीम के नंबर-4 के बल्लेबाज अय्यर अपने बल्ले से टेनिस गेंद को मारते हैं तो वह उनके कुत्ते के पास जाती है और फिर उनके परिवार वालों से होते हुए पंखे से टकरा एक अलमारी में रखे एक गिलास में जाती है।
अय्यर ने इस वीडियो के अंत में कहा, "यह जादू है या हकीकत।'
Latest Cricket News In Hindi