Shubman Gill Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ओवल में खेले गए आखिरी मुकाबले में पांचवे दिन भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर सीरीज को ड्रॉ कर दिया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट में बतौर कप्तान जीत हासिल कर एक खास यादगार उपलब्धि हासिल की है। इस जीत ने उन्हें भारतीय कप्तानों की एक खास लिस्ट में शामिल कर दिया है, जहां अब तक सिर्फ दो दिग्गजों के नाम थे।
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टेस्ट में 6 रन से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी ड्रॉ की। इस जीत के साथ ही शुभमन ने एक नहीं, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
पंजाब के 25 साल के इस बल्लेबाज़ ने ओवल में जीत हासिल कर खुद को अजित वाडेकर और विराट कोहली की लिस्ट में शामिल कर लिया है। ओवल के मैदान पर टेस्ट जीतने वाले गिल भारत के सिर्फ तीसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले अजित वाडेकर ने 1971 में और विराट कोहली ने 2021 में यहां जीत दर्ज की थी।