Advertisement

शुभमन गिल ने तूफानी शतक जड़कर रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा विराट कोहली और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

भारत के ओपिनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार (15 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गिल ने 97 गेंदों में 116 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14

Advertisement
शुभमन गिल ने तूफानी शतक जड़कर रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा विराट कोहली और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने तूफानी शतक जड़कर रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा विराट कोहली और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2023 • 04:17 PM

भारत के ओपिनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार (15 जनवरी) को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी वनडे में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। गिल ने 97 गेंदों में 116 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जड़े। वनडे में गिल का यह दूसरा शतक है। इस शतकीय पारी के दौरान गिल ने कुछ रिकॉर्ड तोड़े। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2023 • 04:17 PM

गौतम गंभीर को पछाड़ा

Trending

गिल श्रीलंका के किलाफ वनडे शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए हैं। गिल ने 23 साल 129 दिन की उम्र में यह कारनामा कर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा। गंभीर ने बतौर ओपनर 24 साल 23 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था।  21 साल 350 दिन की उम्र में के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर है।

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत के लिए पहली 18 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल ने अपने नाम कर लिया है। गिल के 18 पारियों में 894 रन हो गए हैं। इस मामले में गिल ने श्रेयस अय्यर, नवजोत सिंह सिद्धू औऱ विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। पहली 18 पारियों में अय्यर ने 788 रन, सिद्धू ने 760 रन और कोहली ने 759 रन बनाए थे। दुनिया भर के खिलाड़ियों में इस लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

बता दें कि इस सीरीज में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने तीन पारियों में 69 की औसत और 122.49 की स्ट्राईक रेट से 207 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से दो पचास प्लस स्कोर आए।

Also Read: LIVE Score

तीसरे वनडे में गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरूआत दी। गिल औऱ रोहित ने मिलकर 15.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। 

Advertisement

Advertisement