Shubman Gill Record: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बीते मंगलवार, 6 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 46 बॉल पर 3 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 43 रनों की बेहद ही महत्वपूर्ण पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ शुभमन गिल ने इतिहास रचते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 43 रनों की पारी खेलने के बाद शुभमन गिल मौजूदा सीजन में अपने 508 रन पूरे कर चुके हैं। आपको बता दें कि ऐसा करते हुए वो आईपीएल के इतिहास में बतौर कैप्टन 26 साल की उम्र तक एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। गौरतलब है कि शुभमन गिल के अलावा सिर्फ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने ही ये कारनामा किया है।
26 साल की उम्र तक आईपीएल में बतौर कैप्टन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी