भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी का दिन बेहद निराशाजनक साबित हुआ। मंगलवार को पंजाब और सौराष्ट्र के बीच खेले गए बहुप्रतीक्षित मुकाबले में गिल बिना खाता खोले सिर्फ दो गेंदों में पवेलियन लौट गए। उनका रणजी में भी फ्लॉप शो देखकर प्रशंसकों और चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ गई है।
इस मैच में दो दिग्गज घरेलू टीमें आमने-सामने थीं और फैंस को बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन पहले ही दिन गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। दिन का खेल पूरी तरह गेंदबाज़ों के नाम रहा, जहां कुल 23 विकेट गिरे और बल्लेबाज़ों को टिकने में भारी परेशानी हुई। पंजाब की ओर से नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने उतरे गिल से टीम को संभालने की उम्मीद थी, लेकिन वो दूसरी ही गेंद पर विकेट के सामने फंस गए।
उनके आउट होते ही पंजाब का स्कोर 73/4 हो गया और इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले सका। गिल की कप्तानी और हालिया व्हाइट-बॉल फॉर्म को देखते हुए उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनकी ये नाकामी सवाल खड़े कर रही है। इसी मैच में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी बल्ले से खास प्रभाव नहीं छोड़ सके।
Shubman Gill was once again got robbed by the umpire. He was clearly not out, as there was clear bat before pad, but the umpire still gave him out & there was no DRS available. The same thing happen in his last Ranji match where he was given lbw out when he was batting on 102. pic.twitter.com/LrwDEBvuYi
— Ahmed Says (@AhmedGT_) January 22, 2026