भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 70 रनों के बड़े अंतर से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब फैंस को तीसरी वर्ल्ड कप ट्रॉफी की खुशबू आने लगी है। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया ये मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन खेल शुरू होने से पहले पिच को लेकर काफी बवाल हुआ। ऐसी खबरें थीं कि भारत ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए पिच बदल दी है।
कुछ लोगों का कहना था कि भारत अपनी पसंदीदा पिच पर खेलने का इच्छुक था, ना कि नई पिच पर जिसे सेमीफाइनल के लिए तैयार रखा गया था। पिच के इस बवाल पर कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने अपनी भड़ास निकाली और इन सब बातों को बकवास बताया लेकिन जब पिच विवाद को लेकर भारत के क्रिकेटर शुभमन गिल से सवाल पूछा गया तो उनका जवाब सुनकर सब हंस पड़े।
एक पत्रकार ने शुभमन से मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसी मामले पर सवाल पूछा जिसके जवाब में शुभमन ने कहा कि उन्हें इस बारे में अभी पता चल रहा है कि ऐसा भी हुआ है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने कहा, "मुझे अभी पता चला है कि पिच को लेकर विवाद था। विवाद क्या था।"
Shubman Gill pic.twitter.com/Pv4D0ftuNr
— Sahil (@vkrightarmquick) November 15, 2023