भारतीय टीम अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का टूर करने वाली है जहां वो तीन मैचों की ODI सीरीज और फिर पांच मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि इस टूर पर ODI सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं, बल्कि शुभमन गिल कैप्टन होने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय चयनकर्ता 26 वर्षीय शुभमन को टीम इंडिया का नया ODI कैप्टन देख रहे हैं और वो चाहते हैं कि शुभमन गिल ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया की कैप्टेंसी करें, जिस वज़ह से ऑस्ट्रेलिया टूर पर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट्स में ये भी साफ किया गया है कि शुभमन गिल ने शनिवार को सेलेक्शन मीटिंग में भी हिस्सा लिया।
जान लें कि इसी के साथ रोहित शर्मा, जिन्होंने टीम इंडिया को 56 वनडे मैचों में लीड किया और बतौर कप्तान 42 मैच जीते, उनके कैप्टेंसी करियर का एंड हो गया है। हालांकि वो बतौर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।