IND vs PAK: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले डेंगू हो गया था जिसके कारण वह भारत के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल सके। अब भारत का अगला मुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ होने वाला है, ऐसे में भारतीय फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या अहमदाबाद में गिल कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे या नहीं? आपको बता दें कि फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
दरअसल, शुभमन गिल से जुड़ी अच्छी खबर ये है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं, वह नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस भी कर रहे हैं जिससे यह संकेत मिले हैं कि वह काफी हद तक फिट हो चुके हैं। आपको बता दें कि गिल से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनसे पत्रकार उनकी फिटने और इस मैच को लेकर सवाल पूछते देखे जा सकते हैं।
Shubman Gill is back at the nets #INDvPAK #WorldCup #India #Pakistan #Ahmedabad pic.twitter.com/6JP2vwt4ZS
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 12, 2023
हालांकि गिल यहां पत्रकार को कोई जवाब नहीं देते। आपको बता दें कि अगर गिल मैच फिट हो जाते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी होगी। क्योंकि अहमदाबाद के मैदान पर गिल का रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है। वहीं ओडीआई क्रिकेट में साल 2023 में अब तक 20 इनिंग में 1230 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बड़े शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं। ऐसे में फैंस यह चाहेंगे कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जरूर खेले।