'उसने कहा हम बांग्लादेश के बॉलर नहीं है, मैंने भी कहा हम पाकिस्तान के बैटर नहीं हैं'
कोलंबो के मैदान पर शुभमन गिल का बल्ला शाहीन अफरीदी पर खूब बरसा। गिल ने शाहीन की 12 गेंदों पर 24 रन ठोके।
भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलवाई और पहले 10 ओवर में बिना एक भी विकेट गंवाए 61 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये। इसी बीच शुभमन गिल का बल्ला काफी गरजा और उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य पेसर शाहीन अफरीदी को एक के बाद एक कई चौके लगा दिये।
गिल ने अफरीदी (शुरुआती तीन ओवर में) के खिलाफ 12 गेंदों पर 6 चौके लगाकर लगभग 200 की स्ट्राइकरेट से 24 रन बनाए और उनका हौंसला पूरी तरह तोड़कर रख दिया। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। दरअसल, जब शुभमन गिल साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे थे तब भी शाहीन और उनका आमना-सामना हुआ था। यहां गिल ने शुरुआत में पाकिस्तानी पेसर्स के सामने थोड़ा संघर्ष किया था, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो गिल की सुनहरी यादों में से एक बन चुका है।
Trending
गिल ने खुद इस किस्से को याद किया था। गिल ने मशहूर कमेंटेर आकाश चोपड़ा से बातचीत करते हुए यह किस्सा सुनाया था। गिल ने कहा था कि एक पाकिस्तानी गेंदबाज ने मुझे बाउंसर गेंद डाली, मैं रिएक्ट करने में देरी कर गया। वो मेरे बैट के हेंडल पर लगी और मिड ऑन की तरफ चली थी। पिछले मैच में मैंने बांग्लादेश के खिलाफ 86 बनाए थे। ऐसे में वो पाकिस्तानी गेंदबाज अपने साथी के साथ मेरे पास आया और बोला कि हम बांग्लादेश के गेंदबाज नहीं हैं।
Shubman Gill Is All Over Shaheen Afridi At This Moment!#Cricket #INDvPAK #AsiaCup2023 #TeamIndia #ShubmanGill #ShaheenAfridi pic.twitter.com/EPO3XlqNiT
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 10, 2023
गिल ने आगे कहा, 'मैंने तब उनसे कुछ नहीं कहा। अगले ओवर में मैंने एक पुल शॉट मारा और जब मैं दूसरी तरफ जा रहा था तब मैंने उनसे बोला कि हम भी पाकिस्तान के बल्लेबाज नहीं हैं।' बता दें कि शुभमन गिल ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 102 रन ठोके थे। शाहीन अफरीदी की बात करें तो उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में महज 1 विकेट चटकाकर 62 रन लुटाए थे। फैंस चाहेंगे कि आज भी गिल अंडर-19 के दिनों की तरह पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा शतक ठोके।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल,ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।