Advertisement

SKN vs BR CPL 2023, Dream 11 Prediction: एविन लुईस को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 5 ऑलराउंडर

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का 10वां मुकाबला एसकेएन पैट्रियट्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच वार्नर पार्क में रविवार (27 अगस्त) को खेला जाएगा।

Advertisement
SKN vs BR CPL 2023, Dream 11 Prediction: एविन लुईस को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 5 ऑल
SKN vs BR CPL 2023, Dream 11 Prediction: एविन लुईस को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 5 ऑल (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 26, 2023 • 02:05 PM

St Kitts and Nevis Patriots vs Barbados Royals, Dream 11 Team: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का 10वां मुकाबला एसकेएन पैट्रियट्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच वार्नर पार्क में रविवार (27 अगस्त) को खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप एविन लुईस पर दांव खेल सकते हैं। लुईस एक आक्रमक बल्लेबाज हैं और उन्होंने पिछले मुकाबले में 200 की स्ट्राइक रेट से 48 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस कैरेबियाई खिलाड़ी के पास 212 टी20 मुकाबलों का अनुभव है ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप जेसन होल्डर या काइल मेयर्स को चुन सकते हो।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 26, 2023 • 02:05 PM

SKN vs BR, CPL 2023 Match Details

Trending

दिन - रविवार, 27 अगस्त 2023
समय - 04:30 AM IST
वेन्यू - वार्नर पार्क

SKN vs BR, CPL 2023: Pitch Report

इस मैदान पर गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। वार्नर पार्क पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 121 रन रहा है। ऐसे में पहले बैटिंग करने वाली टीम की निगाहें कम से कम 150 रनों पर टिकी होनी चाहिए।

SKN vs BR, CPL 2023: Where to Watch?

कैरेबियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किये जाएंगे। फैंस CPL के मैच फैनकोर्ड ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

SKN vs BR Head to Head Records

कुल - 16
SKN - 10
BR - 06

SKN vs BR, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर - आंद्रे फ्लेचर
बल्लेबाज- एविन लुईस (कप्तान), अंबाती रायडू, रोवमैन पॉवेल
ऑलराउंडर -  जेसन होल्डर (उपकप्तान), कॉर्बिन बॉश, काइल मेयर्स, नईम यंग, डोमिनिक ड्रेक
गेंदबाज- ओबेड मैककॉय, ओशेन थॉमस

SKN vs BR Probable XIs

Barbados Royals : रहकीम कॉर्नवाल, काइल मेयर्स, जस्टिन ग्रीव्स, केविन उमर विकहैम,रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), नईम यंग, कैस अहमद, जोशुआ बिशप, ओबेड मैककॉय

Barbados Royals : आंद्रे फ्लेचर, एविन लुईस (कप्तान), जोशुआत दा सिल्वा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेरफेन रदरफोर्ड, डोमिनिक ड्रेक, कॉर्बिन बॉश, कोफी जेम्स, शेल्डन कॉटरेल, इजहालरुलहक नवीद, ओशेन थॉमस, जॉर्ज लिंड

SKN vs BR Dream11 Team Prediction Today Match CPL 2023, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match Between St Kitts and Nevis Patriots vs Barbados Royals

Also Read: Cricket History

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

Advertisement

Advertisement