Advertisement
Advertisement
Advertisement

OMG: आईपीएल को टक्कर देने के लिए अब साउथ अफ्रीका ने शुरु किया ग्लोबल लीग'

जोहांसबर्ग, 4 फरवरी| भारत और आस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 लीग टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तथा बिग बैश लीग (बीबीएल) की तर्ज पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भी शनिवार को अपनी घरेलू लीग की घोषणा की है। आठ फ्रेंचाइजी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 04, 2017 • 18:53 PM
OMG: आईपीएल को टक्कर देने के लिए अब साउथ अफ्रीका ने शुरु किया ग्लोबल लीग'
OMG: आईपीएल को टक्कर देने के लिए अब साउथ अफ्रीका ने शुरु किया ग्लोबल लीग' ()
Advertisement

जोहांसबर्ग, 4 फरवरी| भारत और आस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 लीग टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तथा बिग बैश लीग (बीबीएल) की तर्ज पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भी शनिवार को अपनी घरेलू लीग की घोषणा की है। आठ फ्रेंचाइजी वाली लीग का नाम टी-20 ग्लोबल लीग होगा जो संभवत: 2017 के अंतिम महीनों में आयोजित की जाएगी। बोर्ड द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार लीग में फ्रेंचाइजी के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारुन लोगार्ट ने इस सप्ताह दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ बैठक की जिसमें उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली। वर्ल्ड कप के लिए सचिन ने इस टीम के दिया अपना समर्थन

Trending


नई लीग के नियम के अनुसार फ्रेंचाइजी के संभावित मालिक को अपनी टीम खरीदने का मकसद और संभावित बोली बतानी होगी। सीएसए इसके बाद बोली की समीक्षा करेगी और टीम मालिक के नाम की घोषणा करेगी। यह पूरी प्रक्रिया तीन मार्च तक चलेगी। नेनजानी ने एक बयान में कहा, "हमारा मकसद दक्षिण अफ्रीका में टी-20 को नया आयाम देना है जिससे देश में क्रिकेट को उर्जा मिले" उन्होंने कहा, "आईसीसी, बोर्ड सदस्यों से हमें अपनी रणनीति पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।"

लोगार्ट ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा, "शुरुआती प्रतिक्रिया से पता चलता है कि ग्लोबल लीग में पूरे विश्व की अच्छी खासी रुचि है।" उन्होंने कहा, "यह नई टी-20 लीग दक्षिण अफ्रीका और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में निवेश के लिए बेहतरीन मौका है। हम इस लीग में स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के आने से काफी उत्साहित हैं।"

आईपीेएल ऑक्शन 2017: इन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर रहेगी फ्रेंचाइजो की नजर


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS