Advertisement

नाट्किय अंदाज में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 1 विकेट से हराया, सीरीज 2- 2 से बराबरी पर

12 फरवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE). इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच जोहानसबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। स्कोर कार्ड, साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड चौथआ वनडे टॉस: साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 12, 2016 • 16:07 PM
चौथा वनडे: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
चौथा वनडे: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड ()
Advertisement

12 फरवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE). इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच जोहानसबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा।

स्कोर कार्ड, साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड चौथआ वनडे

Trending


टॉस: साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

वेन्यू: न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहानसबर्ग

इंग्लैंड: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 47.5 ओवर में 262/10 रन बनाए। इंग्लैंड के तरफ से जो रूट ने शानदार शतक 109 रन बनाए। रूट के अलावा एलेक्स हेल्स ने 50 तो वहीं आदिल रशीद (39) और सी वोक्स ने 33 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के तरफ से 4 विकेट कागिसो रबाडा को मिला तो वहीं 3 विकेट इमरान ताहिर झटकने में कामयाब रहे।

साउथ अफ्रीका: 262 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम ने बेहद ही नाट्किय अंदाज में 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से क्रिस मॉरिस(62) ने कमाल का खेल दिखाकर साउथ अफ्रीका को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। बांकि का कमाल इमरान ताहिर ने अंतिम समय में चौका जमाकर कर दिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से फरहान बेहारदिन  ने 38 , डिविलियर्स 36 और जोपी डुमिनी ने 31 रन की उपयोगी पारी खेली। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में रईस टोपली 2, बेन स्टोक्स 2 और आदिल रशीद  2 विकेट मिला।  ब्रॉड और वॉक्स को 1 - 1 विकेट से संतोष रना पड़ा। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की सीरीज 2- 2 से बराबर हो गई है।

मैच रिजल्ट: साउथ अफ्रीका 1 विकेट से जीता

मैन ऑफ द मैच: क्रिस मॉरिस

सीरीज रिजल्ट: पांच मैचों की सीरीज 2- 2 से बराबरी पर

टीम अंतिम ग्यारह: 

साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डि काक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स (कप्तान), जीन पॉल डुमिनी, रिली रोसो, फरहान बेहराडियन, कागिसो रबाडा, काइल एबोट, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस

इंग्लैंड: एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, सी वोक्स, आदिल रशीद, रीस टोपले


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS