Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड को 62 रन से हराकर अफ्रीका ने सीरीज पर किया कब्जा

26 अगस्त,डरबन (CRICKETNMORE):  डरबन के किंग्समीड मैदान में खेले गए वन डे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफ्रीका ने वन डे सीरीज पर 2-1

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 26, 2015 • 05:23 AM
South Africa Vs New Zealand 3rd ODI Live Score
South Africa Vs New Zealand 3rd ODI Live Score ()
Advertisement

26 अगस्त,डरबन (CRICKETNMORE):  डरबन के किंग्समीड मैदान में खेले गए वन डे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफ्रीका ने वन डे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। 


 स्कोरकार्ड  : साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

Trending



टॉस – साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वैन्यू -  किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड,  डरबन

साउथ अफ्रीकी पारी :ए बी डिविलियर्स (64), हाशिम अमला(44) और मोर्ने वैन वीक(58) की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 283 रन। न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे सफलतम गेंदबाज रहे बेन व्हीलर, जिन्होंने 3 साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके साथ - साथ ग्रांट इलियट ने 2 विकेट तो एडम मिल्न औऱ डी.ए.जी.ब्रेसवेल्ल को 1- 1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा।

आज के मैच में बल्लेबाजी करते हुए ए बी डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 8000 रन बनानें का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ए बी डिविलियर्स ने अबतक 189 वनडे मैचों की 181 पारियों में 8000 रनों का आंकड़ा पार किया जो वनडे में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

न्यूजीलैंड की पारी : मेजबान अफ्रीका के 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम केवल 221 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान केन विलियमसन ने भी 39 रन बनाए। इसके अलावा कोई कीवी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। अफ्रीका के लिए डेविड वाईस ने तीन, इमरान ताहिर और कगिसो रबादा ने दो-दो और डेल स्टेन और काइल एब्बोट ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

मैन ऑफ द मैच -  एबी डि विलियर्स (साउथ अफ्रीका)

मैच रिजल्ट -  साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 62 रन से हराया। 

सीरीज रिजल्ट- साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा। 

टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):

साउथ अफ्रीका: मोर्ने वैन वीक (विकेटकीपर) , हाशिम अमला , रैली रोसोव , ए बी डिविलियर्स (कप्तान) , डेविड मिलर , फरहान बेहारदिन , डेविड वाईस , काइल अब्बोट , डेल स्टेन , कगिसो रबादा , इमरान ताहिर

न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गुप्टिल , टॉम लैथम , केन विलियम्सन (कप्तान) , जॉर्ज वर्कर , ग्रांट इलियट , कॉलिन मन्रो , ल्यूक रोंची (विकेटकीपर) , डी.ए.जी.ब्रेसवेल्ल , एडम मिल्न , बेन व्हीलर , इश सोढ़ी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS