क्या मोहम्मद सिराज ने फेंकी 181.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद, भौंचक्के रह गए फैंस
एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज जब गेंदबाजी करने आए, तो फैंस हैरान रह गए क्योंकि स्पीडोमीटर ने दिखाया कि उन्होंने 181.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। हालांकि ये टेक्निकल
एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ कुछ ऐसा हुआ जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। पहले दिन के आखिरी सेशन में जब सिराज गेंदबाजी करने आए, तो फैंस हैरान रह गए क्योंकि स्पीडोमीटर ने दिखाया कि सिराज ने 181.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। हालांकि ये टेक्निकल ग्लिच था।
स्पीडोमीटर ने 24वां ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आखिरी गेंद की गति 181.6 किमी/घंटा दिखा दी। हालांकि यह साफ टेक्निकल ग्लिच था लेकिन ये सब देखकर और सोशल मीडिया पर इसको लेकर जबदस्त प्रतिक्रियाएं आने लगी। सिराज ने पहले दिन 10 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन खर्च किये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
Trending
Either Mohammed Siraj is the FASTEST BOWLER EVER or speedometer has smoked weed. #DSPsiraj #BGT2024 pic.twitter.com/E2drOnCs4c
— Uradoofusbhaiya (@uradoofus) December 6, 2024
Mohd Siraj bowls the fastest ball in cricket history. Look at speed gun! #INDvsAUS #AUSvIND #CricketTwitter
— Himanshu (@himanshux_) December 6, 2024
pic.twitter.com/ieVJYJASTh
पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत पहले ही दिन 44.1 ओवर में 180 के स्कोर पर ढेर हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42(54) रन नितीश रेड्डी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। केएल राहुल ने 37(64) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। शुभमन गिल ने 31(51) रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट मिचेल स्टार्क ने अपने नाम किये। 2-2 विकेट कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड लेने में सफल रहे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन तक अपने आपको मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने पहले दिन स्टंप्स के समय पहली पारी में 33 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए है। वो भारत के स्कोर से अभी भी 94 रन पीछे है। स्टंप्स हुआ तो नाथन मैकस्वीनी 38(97)* और मार्नस लाबुशेन 20(67) रन बनाकर खेल रहे है। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट उस्मान ख्वाजा का गिरा जिन्हें 13(35) के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया।