OMG: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए आई बड़ी मुसीबत, भारत की जीत पक्की
कोलकाता, 28 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला के पहले टेस्ट मैच में हार का सामना कर चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिए परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। पहले टेस्ट मैच के बाद कीवी टीम के स्पिन
कोलकाता, 28 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला के पहले टेस्ट मैच में हार का सामना कर चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिए परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। पहले टेस्ट मैच के बाद कीवी टीम के स्पिन गेंदबाज मार्क क्रेग साइड स्ट्रेन के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, वहीं पसली की चोट के कारण जिमी नीशम मेहमान टीम के साथ दूसरे टेस्ट मैच में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। PHOTOS खुदा कसम नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइनफो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेग और नीशम के अलावा टिम साउदी को भी चोट के कारण न्यूजीलैंड टीम से बाहर होना पड़ा। इस कारण कीवी टीम के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
Trending
नीशम अपनी पसली की चोट के कारण कानपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड टीम के साथ नहीं खेल पाए थे। PHOTOS बेहद ही खूबसूरत है वसीम अकरम की नई वाइफ, फोटो देखकर होश खो बैठेगें
कीवी टीम के लिए परेशानी अभी सुलझी नहीं है। क्रेग के स्थान पर टीम में शामिल किए गए जीतन पटेल जिस फ्लाइट से भारत आने वाले थे, उसमें देरी के कारण वह बुधवार रात को ही भारत पहुंच पाएंगे।
इस देरी के कारण पटेल के पास न्यूजीलैंड टीम के साथ दूसरे टेस्ट मैच के अभ्यास के लिए केवल 24 घंटों का समय ही होगा। PHOTOS ललित मोदी की हॉट बेटी आलिया मोदी है सबसे बिंदास, फोटो देखकर मचल जाएगें आप
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड अपना दूसरा टेस्ट मैच 30 सिंतबर को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेलेगा, जिसकी पिच कानपुर पिच से एकदम अलग होगी।