टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगी सर पर गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती
7 सितंबर, ग्रैटर नोएडा (CRICKETNMORE)। ग्रैटर नोएडा में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू के खिलाफ खेलते हुए लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा फील्डिंग करने के दौरान हादसे का शिकार हो गए जिसके तुंरत बाद उनको अस्पताल पहुंचाया गया
7 सितंबर, ग्रैटर नोएडा (CRICKETNMORE)। ग्रैटर नोएडा में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू के खिलाफ खेलते हुए लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा फील्डिंग करने के दौरान हादसे का शिकार हो गए जिसके तुंरत बाद उनको अस्पताल पहुंचाया गया है। विराट कोहली को टक्कर देने आ गया है यह दिग्गज बल्लेबाज
यह घटना तब घटी जब इंडिया ब्लू के बल्लेबाज पंकज सिह ने शॉट खेला जो प्रज्ञान ओझा के पास गई लेकिन फील्डिग करने के क्रम में गेंद अचानक से बाउंस हुआ और ओझा के सर पर जा लगी। जिसके बाद ओझा बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े। OMG: मैक्सवेल के इस रिकॉर्ड के सामने कोहली साबित हुए फिसड्डी
Trending
इसके बाद स्ट्रेचर पर ओझा को मैदान के बाहर ले जाया गया। बाद में प्रज्ञान को चेकअप के लिए अस्तपताल ले जाया गया है। जहां बताया जा रहा है कि उनके हालत में सुधार है। क्रिकेट फैन्स को निराश करने वाली खबर..कोहली नहीं खेल पाएगें यह टूर्नामेंट
यहां देखे वो वीडियो जब ओझा को लगी भयंकर चोट
Pragyan Ojha suffers freak head injury in @Paytm Duleep Trophy match, taken to hospital for testshttps://t.co/2HQPbG3zmF
— BCCI (@BCCI) September 7, 2016