Advertisement
Advertisement
Advertisement

करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंचे स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा

दुबई, 18 नवंबर - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में हुए पहले टेस्ट में मैच जिताऊ प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा बुधवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वें पायदान

Advertisement
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 18, 2015 • 06:20 PM

दुबई, 18 नवंबर - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में हुए पहले टेस्ट में मैच जिताऊ प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा बुधवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वें पायदान पर पहुंच गए। आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा से आगे एकमात्र भारतीय गेंदबाज रवीचंद्रन अश्विन हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 18, 2015 • 06:20 PM

मोहीली टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर दोनों ही गेंदबाजों ने आठ-आठ विकेट हासिल किए। बेंगलुरू में बारिश के कारण रद्द हुए दूसरे टेस्ट में भी दोनों गेंदबाजों ने चार-चार विकेट चटकाए।

Trending

बल्लेबाजों की रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को हालांकि नुकसान हुआ है। शिखर धवन जरूर पांच स्थान की छलांग लगाते हुए 33वें पायदान पर पहुंच गए।

बेंगलुरू टेस्ट के साथ करियर के 100 टेस्ट मैच पूरे कर चुके दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स इस सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं।

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग :

1. अब्राहम डिवियिलयर्स (दक्षिण अफ्रीका) : 899 अंक

2. स्टीव स्मिथ (आस्ट्रेलिया) : 893 अंक

3. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) : 893 अंक

4. जोए रूट (इंग्लैंड) : 886 अंक

5. डेविड वार्नर (आस्ट्रेलिया) : 880 अंक

6. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) : 851 अंक

7. एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) : 851

8. यूनुस खान (पाकिस्तान) : 826 अंक

9. एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) : 803 अंक

10. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) : 797 अंक

आईसीसी टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग : 

1. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) : 893 अंक

2. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) : 846 अंक

3. यासिर शाह (पाकिस्तान) : 846 अंक

4. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) : 840 अंक

5. रवीचंद्रन अश्विन (भारत) : 806 अंक

6. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) : 781 अंक

7. वेर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका) : 761 अंक

8. रंगना हेराथ (श्रीलंका) : 751 अंक

9. मिशेल जॉनसन (आस्ट्रेलिया) : 744 अंक

10. मोर्ने मोर्केल (दक्षिण अफ्रीका) : 690 अंक

(आईएएनएस)


 

Advertisement

TAGS
Advertisement