Duleep Trophy 2024-25 Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (14 अगस्त) को दलीप ट्रॉफी 2024-25 के पहले राउंड के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट के साथ ही रेब बॉल सीजन की शुरूआत हो जाएगी। टूर्नामेंट में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव,श्रेयस अय्यर समेत टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी शामिल है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली औऱ जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों का नाम इन टीमों से नदारद है।
दलीप ट्रॉफी की शुरूआत 5 सितंबर से होगी और मुकाबले अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और औऱ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बोर्ड ने साफ किया है कि जो खिलाड़ी भारत औऱ बांग्लादेश के बीच होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए चुने जाएंगे, उनकी जगह दलीप ट्रॉफी में दूसरे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। साथ ही नितीश कुमार रेड्डा का दलीप ट्रॉफी में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।