टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस के लिए बुरी खबर
27 फरवरी, (CRICKETNMORE)। कर्नाटक के बांए हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक के विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन बनने के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा की।
33 वर्षीय श्रीनाथ ने 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 186 विकेट झटके जबकि 41 लिस्ट ए मुकाबलों में 57 विकेट लिए। वह आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 38 मैचों में 45 विकेट झटके।
अरविंद ने 2 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा भारत के लिए कोई और मैच नहीं खेला।
Trending
Sreenath Arvind has played his last game for Karnataka. He was instrumental in Karnataka wining 2 trebles & contributed immensely to the states cricket. Its a fitting end, he lifts trophy in last game. Wishing him all the very best for his future endeavors. #ThankYouArvind pic.twitter.com/cvrfHnC42G
— Karnataka Ranji Team (@RanjiKarnataka) February 27, 2018