Advertisement
Advertisement
Advertisement

उमरान मलिक की 148.8 Kmph की यॉर्कर से ढेर हुए श्रेयर अय्यर, खुशी में उछल पड़े डेल स्टेन, देखें Video

उमरान मलिक की 148.8 Kmph की यॉर्कर से ढेर हुए श्रेयर अय्यर, विकेट देखकर उछल पड़े डेल स्टेन, देखें Video

Advertisement
उमरान मलिक की 148.8 Kmph की यॉर्कर से ढेर हुए श्रेयर अय्यर, खुशी में उछल पड़े डेल स्टेन, देखें Video
उमरान मलिक की 148.8 Kmph की यॉर्कर से ढेर हुए श्रेयर अय्यर, खुशी में उछल पड़े डेल स्टेन, देखें Video (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 15, 2022 • 10:45 PM

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Dale Steyn) ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उमरान ने अपने कोटे के चार ओवरों में 27 रन देकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को अपना शिकार बनाया। उमरान ने पारी के 10वें ओवर में बेहतरीन गेंद पर कोलकाता के कप्तान श्रेयस को आउट किया।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 15, 2022 • 10:45 PM

उमरान ने इस ओवर की छठी गेंद परफैक्ट यॉर्कर डाली, , 148.8 Kmph की इस गेंद पर अय्यर रूम बना कर गेंद को ऑफ़ साइड में मारने का था प्रयास लेकिन गेंद की गति से मात खा गए और गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लग गई। 

Trending

उमरान की गेंद पर अय्यर का विकेट देखकर डगआउट में बैठे हैदराबाद के कप्तान डेल स्टेन खुशी में उछल पड़े। 

अय्यर रनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए उमरान के खिलाफ बार-बार बढ़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर भी उन्होंने लेग साइड में जाकर हवाई कट करने का प्रयास किया था, लेकिन बीट हो गए। 

अय्यर 25 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली।

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जिसमें नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली, वहीं आंद्रे रसेल ने नाबाद 49 रन बनाए। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में उमरान के अलावा टी नटराजन ने तीन विकेट चटकाए।  

Advertisement

Advertisement