उमरान मलिक की 148.8 Kmph की यॉर्कर से ढेर हुए श्रेयर अय्यर, खुशी में उछल पड़े डेल स्टेन, देखें Video (Image Source: Twitter)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Dale Steyn) ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उमरान ने अपने कोटे के चार ओवरों में 27 रन देकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को अपना शिकार बनाया। उमरान ने पारी के 10वें ओवर में बेहतरीन गेंद पर कोलकाता के कप्तान श्रेयस को आउट किया।
उमरान ने इस ओवर की छठी गेंद परफैक्ट यॉर्कर डाली, , 148.8 Kmph की इस गेंद पर अय्यर रूम बना कर गेंद को ऑफ़ साइड में मारने का था प्रयास लेकिन गेंद की गति से मात खा गए और गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लग गई।
उमरान की गेंद पर अय्यर का विकेट देखकर डगआउट में बैठे हैदराबाद के कप्तान डेल स्टेन खुशी में उछल पड़े।