आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। चेन्नई को पांचवां खिताब दिलाने में उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का योगदान अतुलनीय रहा है। सीएसके के लिए अच्छी बात ये रही है कि पिछले 16 सीजन में उनका कप्तान एक ही रहा है और ये उनकी कामयाबी का एक महत्वपूर्ण पक्ष रहा है। सीएसके की ही तरह मुंबई इंडियंस की टीम भी ऐसी टीम रही है जिसने पिछले कई सालों से रोहित शर्मा की ही कप्तानी में खेला है और यही कारण है कि मुंबई भी अब तक पांच बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है लेकिन अगर इन दो टीमों को छोड़ दें तो कई ऐसी टीमें भी रही हैं जो आईपीएल ट्रॉफी तो दूर प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करती दिखी हैं।
इनमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का नाम सबसे ऊपर होगा और इनके खराब प्रदर्शन के लिए इनका मैनेजमेंट भी बराबर का जिम्मेदार है। ये कुछ ऐसी टीमें हैं जो लगभग हर सीजन में अपना कप्तान बदलती हैं ऐसे में फ्रेंचाईजी कामयाब कैसे होगी। आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद भी कुछ ऐसी टीमें हैं जो अपने कप्तानों को बदल सकती हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन तीन टीमों के बारे में जिन्हें आने वाले सीजन से पहले अपना कप्तान बदलना ही होगा।
पंजाब किंग्स