Advertisement

IPL 2023 के बाद, इन 3 टीमों को बदलने ही चाहिए अपने कप्तान!

आईपीएल 2023 में कई ऐसी टीमें थी जो काफी स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई थी लेकिन इसके बावजूद वो प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। इसमें उनके कप्तानों का भी योगदान अहम था जो शायद उन्हें नहीं मिला।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 02, 2023 • 15:32 PM
IPL 2023 के बाद, इन 3 टीमों को बदलने ही चाहिए अपने कप्तान!
IPL 2023 के बाद, इन 3 टीमों को बदलने ही चाहिए अपने कप्तान! (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। चेन्नई को पांचवां खिताब दिलाने में उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का योगदान अतुलनीय रहा है। सीएसके के लिए अच्छी बात ये रही है कि पिछले 16 सीजन में उनका कप्तान एक ही रहा है और ये उनकी कामयाबी का एक महत्वपूर्ण पक्ष रहा है। सीएसके की ही तरह मुंबई इंडियंस की टीम भी ऐसी टीम रही है जिसने पिछले कई सालों से रोहित शर्मा की ही कप्तानी में खेला है और यही कारण है कि मुंबई भी अब तक पांच बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है लेकिन अगर इन दो टीमों को छोड़ दें तो कई ऐसी टीमें भी रही हैं जो आईपीएल ट्रॉफी तो दूर प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करती दिखी हैं।

इनमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का नाम सबसे ऊपर होगा और इनके खराब प्रदर्शन के लिए इनका मैनेजमेंट भी बराबर का जिम्मेदार है। ये कुछ ऐसी टीमें हैं जो लगभग हर सीजन में अपना कप्तान बदलती हैं ऐसे में फ्रेंचाईजी कामयाब कैसे होगी। आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद भी कुछ ऐसी टीमें हैं जो अपने कप्तानों को बदल सकती हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं उन तीन टीमों के बारे में जिन्हें आने वाले सीजन से पहले अपना कप्तान बदलना ही होगा।

Trending


पंजाब किंग्स

शिखर धवन को आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स की कमान सौंपी गई थी और उनसे पंजाबी फैंस को उम्मीद थी कि उनकी कप्तानी में पंजाब पहला खिताब जीतने के लिए दमखम दिखाएगी। खैर पंजाब पहली ट्रॉफी जीतना तो दूर प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई। इस नाकामयाबी के पीछे शिखर धवन की कप्तानी एक अहम हिस्सा थी। उनकी टीम में कई बड़े सितारे शामिल थे लेकिन वो उनका सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए। फिर चाहे वो हरप्रीत बराड़ की ऑलराउंडर वाली काबिलियत का कम इस्तेमाल करना हो या फिर सिकंदर रजा को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना हो।

धवन ने हाल ही में संपंन्न हुए आईपीएल सीजन में कई बड़ी गलतियां की।इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्होंने हरप्रीत बराड़ को पारी का आखिरी ओवर देकर बहुत बड़ा ब्लंडर कर दिया और ये आखिर में जीत और हार का अंतर साबित हुआ। कप्तानी के दौरान शिखर धवन काफी दबाव में भी दिखे और आखिरी मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी पर भी इसका असर देखने को मिला ऐसे में पंजाब की मैनेजमेंट आने वाले सीजन से पहले शिखर धवन की कप्तानी से छुट्टी करके किसी और खिलाड़ी को सौंप सकती है। 

सनराइजर्स हैदराबाद

एडेन मारक्रम सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में काफी उम्मीदें लेकर आए थे, लेकिन वो बल्ले से तो फेल रहे ही साथ ही कप्तानी में भी क्लिक नहीं कर पाए। SRH के पास एक अच्छी टीम थी लेकिन वो IPL 2023 में अपने 14 मैचों में से केवल 4 ही जीत सके और लीग मैचों के अंत में अंक तालिका में सबसे नीचे रहे। हैदराबाद के कप्तान मारक्रम बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप ररहे। उन्होंने 11 मैचों में 21.70 की औसत और एक अर्धशतक के साथ केवल 217 रन ही बनाए। मारक्रम की बल्लेबाजी पर उनकी कप्तानी का असर साफ देखने को मिला और ये हैदराबाद के फ्लॉप शो का एक बहुत बड़ा कारण रहा। ऐसे में आगामी सीजन से पहले SRH को कप्तानी के लिए किसी बेहतर विकल्प के साथ जाना होगा। इस जिम्मेदारी के लिए मयंक अग्रवाल या राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी उपयुक्त खिलाड़ी हो सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स

Also Read: किस्से क्रिकेट के

केएल राहुल के लिए आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। वो बल्ले से तो फ्लॉप रहे ही लेकिन चोट ने उन्हें बीच सीजन में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। राहुल के बाहर होने के बाद क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ की कमान संभाली और गिरते-पड़ते ये टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही। आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ को भी एक नए कप्तान की जरूरत इसलिए होगी क्योंकि केएल राहुल एक बल्लेबाज के रूप में खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। ये चीज लखनऊ के साथ तो देखने को मिली ही लेकिन उससे पहले जब राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे तो भी वो खुल कर नहीं खेल पा रहे थे और कई लोगों ने उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे। ऐसे में लखनऊ की मैनेजमेंट चाहेगी कि राहुल को आगामी आईपीएल सीजन से पहले कप्तानी से रिलीज किया जाए और उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में खुली छूट दी जाए।


Cricket Scorecard

Advertisement