Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders, Dream 11 Team
IPL 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुरूवार (4 मई) को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। इस सीजन पिछली बार जब SRH और KKR का आमना-सामना हुआ था तब ऑरेंज आर्मी ने नाइट राइडर्स को उनके घर पर 23 रनों से हराया था।
केकेआर के लिए टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए हैं। अय्यर के बैट से 9 मैचों में 296 रन निकले हैं। वहीं टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती हैं जिन्होंने 9 मैचों में 13 विकेट अपने नाम कर लिये हैं। ऑरेंज आर्मी की बात करें तो हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने बनाए हैं। मयंक ने 8 मैचों में कुल 169 रन जोड़े हैं। वहीं टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ मयंक मारकंडे हैं जिन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट झटक हैं।
