भारतीय टीम श्रीलंका (India Tour of Sri Lanka) के दौर पर गई है जहां उन्होंने मेजबान टीम के साथ 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज (INd vs SL T20I Series) और फिर 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series) खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंकाई टीम को नया कप्तान मिला है जो कि कोई भी नहीं बल्कि टीम के सीनियर प्लेयर चरिथ असलंका (Charith Asalanka) हैं।
कप्तान के तौर पर चरिथ असलंका का टी20I रिकॉर्ड
27 वर्षीय चरिथ असलंका श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए अब तक 59 वनडे, 3 टेस्ट और 47 टी20 मैच खेले हैं। आपको बता दें कि असलंका के पास टी20 इंटरनेशनल में अपनी टीम की कप्तानी करने का भी अनुभव है। वो श्रीलंका के लिए साल 2024 में अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल में ऐसा कर चुके हैं और इस दौरान टीम ने एक मैच जीता और एक मैच गंवाया है।