Advertisement

भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद श्रीलंकाई कोच की भी निकली हवा, दे दिया ऐसा बयान

कोलंबो, 7 सितम्बर | श्रीलंका को भारत के हाथों अपने घर में मिली लगातार नौवीं हार के बाद मेजबान टीम के अंतरिम मुख्य कोच निक पोथास का कहना है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम रग्बी की मशहूर

Advertisement
श्रीलंका बनाम भारत
श्रीलंका बनाम भारत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 07, 2017 • 05:43 PM

कोलंबो, 7 सितम्बर | श्रीलंका को भारत के हाथों अपने घर में मिली लगातार नौवीं हार के बाद मेजबान टीम के अंतरिम मुख्य कोच निक पोथास का कहना है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम रग्बी की मशहूर टीम 'ऑल ब्लैक्स' की तरह है। ऑल ब्लैक्स न्यूजीलैंड की पुरुषों की राष्ट्रीय रग्बी टीम है जो अपने आक्रामक खेल और बेहतरीन रिकार्ड के लिए जानी जाती है।  भारत ने श्रीलंका दौरे से अपराजित होकर लौट रही है। उसने मेजबानों को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0, पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 और एक मात्र टी-20 मैच में मात दी है। उसके इस प्रदर्शन पर विपक्षी टीम के कोच पोथास ने तारीफों के पुल बांधे हैं।

क्रिकइंफो ने पोथास के हवाले से लिखा है, "आप उनकी टीम को देखिए। वह काफी हद तक ऑल ब्लैक टीम की तरह है। हमारे दिल में अपनी विपक्षी टीम के लिए काफी सम्मान है। वह जिस तरह से अपने काम को अंजाम देते हैं उसमें वह बेहत क्रूर हैं।" हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

उन्होंने कहा, "उनके काम करने का तरीका शानदार है। वह ऐसी टीम है जिनकी तरह दूसरी टीमें बनना चाहती हैं। हमारे लिए जरूरी है कि हम अपनी गलतियों से सीखें, लेकिन उससे भी जरूरी है कि हम उनसे (भारत) सीखें।" पोथास भारत के कप्तान विराट कोहली से काफी प्रभवित दिखे। विराट ने इस दौरे पर न सिर्फ अपनी टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया बल्कि रन बनाने में भी वह सबसे आगे रहे। टी-20 मैच में भी उन्होंने अहम समय 54 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। 

विराट की तारीफ करते हुए पोथास ने कहा, "आप विराट की विकेटों के बीच दौड़ को देखिए। आप देखिए की मैदान पर उनको किस तरह का सम्मान मिलता है और वह किस तरह टीम का नेतृत्व करते हैं। वह लोगों के लिए रोल मॉडल हैं।" उन्होंने कहा, "जब आप उनके काम करने के तरीकों को देखते हैं और उस संस्कृति को देखते हैं तो पता चलता है कि उसे विराट ने बनाया है, यह काफी प्रभावित।" हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 07, 2017 • 05:43 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement