Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs SL: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बीच में श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, ये धाकड़ गेंदबाज पूरे मैच से हुआ बाहर

India vs Sri Lanka: भारत के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। खबरों के अनुसार टीम के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) चोट के कारण इस मुकाबले से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 05, 2022 • 10:50 AM
 Sri Lanka Pacer Lahiru Kumara has a hamstring tear and will not bowl any more in the 1st Test
Sri Lanka Pacer Lahiru Kumara has a hamstring tear and will not bowl any more in the 1st Test (Image Source: BCCI)
Advertisement

India vs Sri Lanka: भारत के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। खबरों के अनुसार टीम के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा (Lahiru Kumara) चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पहले दिन के खेल के दौरान लाहिरु को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद वह दूसरे दिन गेंदबाजी करने नहीं उतरे। 

हैमस्ट्रिंग इंजरी को ठीक होने में कम से कम दो हफ्तों का समय लगता है। ऐसे में लाहिरु पर बेंगलुरु में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जिसकी शुरूआत 12 मार्च से होगी। 

Trending


लाहिरु को पहले दिन अपने कोटे के 11वें ओवर में चोट लगी थी। अपने इस ओवर की पांच गेंद उन्होंने आराम से डाली, लेकिन आखिरी गेंद से पहले उन्हें थोड़ी परेशान महसूस हुई। जिसके बाद वह कप्तान दिमुथ करुणारत्ने से विचार-विमर्श के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। उनके ओवर की आखिरी गेंद चरित असलंका ने डाली थी। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

लाहिरु ने पहले दिन डाले गए 10.5 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उन्होंने रोहित शर्मा (29) को अपना शिकार बनाकर इस मुकाबले में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement