Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : श्रीलंका के पेसर ने किशन को हिला डाला, 147 KMPH की गेंद सीधा हेल्मेट पर लगी

धर्मशाला में करो या मरो वाले मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर 183 रन लगा दिए। ऐसे में एक बार फिर से भारत की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरुआत देने का दारोमदार था लेकिन

Shubham Yadav
By Shubham Yadav February 26, 2022 • 21:48 PM
Cricket Image for VIDEO : श्रीलंका के पेसर ने किशन को हिला डाला, 147 KMPH की गेंद सीधा हेल्मेट पर लग
Cricket Image for VIDEO : श्रीलंका के पेसर ने किशन को हिला डाला, 147 KMPH की गेंद सीधा हेल्मेट पर लग (Image Source: Google)
Advertisement

धर्मशाला में करो या मरो वाले मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर 183 रन लगा दिए। ऐसे में एक बार फिर से भारत की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरुआत देने का दारोमदार था लेकिन रोहित शर्मा और ईशान किशन पहले 6 ओवरों में ही पवेलियन लौट गए।

हालांकि, आउट होने से पहले ईशान किशन को एक ज़ोर का झटका तब लगा जब श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लहिरु कुमारा की तेज़ गेंद सीधा उनके हेल्मेट पर जा लगी। ये घटना चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर घटित हुई जब कुमारा की 147 kmph वाली शॉर्ट गेंद सीधा हेल्मेट पर जा लगी और किशन को कुछ देर के लिए होश नहीं रहा।

Trending


उन्होंने हेल्मेट उतारा और ज़मीन पर बैठ गए। इसके बाद फीज़ियो मैदान पर आए और उनको चेक किया। इस दौरान सभी टेंशन में दिखे कि कहीं किशन मैदान से बाहर ना चले जाएं लेकिन कुछ देर मैच के रूकने के बाद वो दोबारा से खेलने के लिए फिट हो गए।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

हालांकि, उनकी 15 गेंदों में 16 रन की संघर्षपूर्ण पारी का अंत कुमारा ने ही छठे ओवर की पहली गेंद पर किया। शनाका ने उनका आसान सा कैच पकड़ा और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, ऐसा कहा जा सकता है कि कुमारा की हेल्मेट पर लगी वो गेंद काफी इम्पैक्ट छोड़कर गई और किशन को आउट करने में अहम भी रही क्योंकि हेल्मेट पर गेंद लगने के बाद वो हड़बड़ी में दिखे और कई मौकों पर असहज भी और आखिरकार अपना विकेट फेंक गए।


Cricket Scorecard

Advertisement