धर्मशाला में करो या मरो वाले मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर 183 रन लगा दिए। ऐसे में एक बार फिर से भारत की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरुआत देने का दारोमदार था लेकिन रोहित शर्मा और ईशान किशन पहले 6 ओवरों में ही पवेलियन लौट गए।
हालांकि, आउट होने से पहले ईशान किशन को एक ज़ोर का झटका तब लगा जब श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लहिरु कुमारा की तेज़ गेंद सीधा उनके हेल्मेट पर जा लगी। ये घटना चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर घटित हुई जब कुमारा की 147 kmph वाली शॉर्ट गेंद सीधा हेल्मेट पर जा लगी और किशन को कुछ देर के लिए होश नहीं रहा।
उन्होंने हेल्मेट उतारा और ज़मीन पर बैठ गए। इसके बाद फीज़ियो मैदान पर आए और उनको चेक किया। इस दौरान सभी टेंशन में दिखे कि कहीं किशन मैदान से बाहर ना चले जाएं लेकिन कुछ देर मैच के रूकने के बाद वो दोबारा से खेलने के लिए फिट हो गए।
— Rishobpuant (@rishobpuant) February 26, 2022