29 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम को 2017 और अगले साल के शुरुआती समय में काफी क्रिकेट खेलना है। जिसमें हर किसी की नजर इस साल के अंत में होने वाले टी इंडिया के साउथ अफ्रीका के दौरे पर रहेगी। लेकिन भारत का ये साउथ अफ्रीका दौरा थोड़ा छोटा हो सकता है क्योंकि श्रीलंका की टीम नवंबर-दिसंबर में भारत दौरे पर आ सकती है।
इस साल जनवरी की शुरुआत में भारत ने श्रीलंका में श्रीलंका साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के साथ इन्डिपेन्डन्स कप खेलने के लिए हामी भरी थी। लेकिन अब इसकी जगह एक ट्राई सीरीज होगी जिसमें भारत,श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश की होगी। यह सीरीज अगले साल मार्च में श्रीलंका के 70वें स्वतंत्र दिवस मनाने के लिए खेली जाएगी।
हालांकि अभी शेड्यूल तय नहीं हुआ है लेकिन खबरों के अनुसार श्रीलंका इस साल भारत दौरे पर आएगी और तीन टेस्ट, पांच वन डे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। ये सीरीज फरवरी 2018 में खेली जानी थी लेकिन इन्डिपेन्डन्स कप के कार्यक्रम के चलते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से सीरीज के शेड्यूल में बदलाव करने की मांग की थी। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स