Advertisement

बाकी बचे 2 वनडे मैच से बाहर हुए कप्तान, फैन्स को लगा सबसे बड़ा झटका BREAKING

29 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के कार्यकारी कप्तान चमारा कपुगेदरा भारत के खिलाफ आगामी बचे 2 वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। चमारा कपुगेदरा को उपुल थरंगा को दो मैचों के बैन के बाद श्रीलंका का कार्यकारी कप्तान बनाया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 29, 2017 • 17:11 PM
श्रीलंका बनाम भारत
श्रीलंका बनाम भारत ()
Advertisement

29 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के कार्यकारी कप्तान चमारा कपुगेदरा भारत के खिलाफ आगामी बचे 2 वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। चमारा कपुगेदरा को उपुल थरंगा को दो मैचों के बैन के बाद श्रीलंका का कार्यकारी कप्तान बनाया गया था।   क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

चमारा कपुगेदरा को पीठ की तकलीफ के कारण बाकी बचे वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि तीसरे वनडे में भी चमारा कपुगेदरा के खेलने पर संदेह था लेकिन अब चमारा कपुगेदरा के वनडे सीरीज से बाहर होने से श्रीलंकाई क्रिकेट का बुरा दौर शुरू हो गया है।

Trending


चौथे वनडे के लिए श्रीलंकाई टीम ने अभी तक नए कप्तान की घोषणा नहीं करी है। लेकिन कयास लग रहे हैं कि श्रीलंकाई टीम के लिए अगला कार्यकारी कप्तान या तो लसिथ मलिंगा होगें या फिर एंजेलो मैथ्यूज।  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS

गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम भारत से पहले ही वनडे सीरीज हार गई है। अब ऐसे में श्रीलंकाई टीम को वर्ल्ड कप 2019 में सीधे तौर पर क्वालीफाई करना है तो बाकी बचे 2 वनडे मैच को जीतना बेहद जरूरी है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS