Advertisement

पहला वनडे: ताहिर और पर्नेल की धारदार गेंदबाजी, श्रीलंकाई बल्लेबाजों की बोलती बंद

पोर्ट एलिजाबेथ, 28 जनवरी (CRICKETNMORE): दक्षिण अफ्रीका ने इमरान ताहिर और वेन पर्नेल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत शनिवार को सेंट जॉर्ज्स पार्क मैदान पर चल रहे पांच मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका की पारी 48.3 ओवरों

Advertisement
साऊथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, पहला वनडे
साऊथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, पहला वनडे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2017 • 06:20 PM

पोर्ट एलिजाबेथ, 28 जनवरी (CRICKETNMORE): दक्षिण अफ्रीका ने इमरान ताहिर और वेन पर्नेल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत शनिवार को सेंट जॉर्ज्स पार्क मैदान पर चल रहे पांच मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका की पारी 48.3 ओवरों में 181 रनों पर समेट दी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए कुशल मेंडिस (62) संघर्ष करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। पिता के निधन के बाद मोहम्मद शमी ने ऐसा कर जीता भारतवासियों का दिल..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2017 • 06:20 PM

मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 14 रनों पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। निरोशान डिकवेला (1) और सेंडन वीरक्कोडी (5) को पर्नेल ने अपने लगातार दो ओवरों में पवेलियन की राह दिखाई।

Trending

 

कुशल मेंडिस और दिनेश चांडिमल (22) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक संभाला। 86 के कुल योग पर ताहिर ने चांडिमल का विकेट चटका इस साझेदारी को तोड़ा।

94 गेंदों में 10 चौके मारने वाले मेंडिस को भी ताहिर ने जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी।

मेंडिस के जाने के बाद अफ्रीकी गेंदबाजों ने विकेट लेने के सिलसिले को जारी रखा और श्रीलंका की पारी को 181 रनों पर समेट दिया। धनंजय डी सिल्वा (28) श्रीलंका के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।

ताहिर और पर्नेल ने तीन-तीन विकेट लिए। क्रिस मौरिस को दो और कागिसो रबादा को एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। दूसरे टी- 20 से भारत की टीम से बाहर होगा दिग्गज, इस अनुभवी गेंदबाज की होगी वापसी

Advertisement

TAGS
Advertisement