Shan Masood (Twitter)
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के ऊपर अच्छी पकड़ बना ली है। पाकिस्तान ने शान मसूद की 156 रनों की बदौलत पहली पारी 326 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 3 विकेट 12 रन पर ही गिर गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 92 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन कुछ खास रिकॉर्ड्स भी बने, आइए जानते हैं।
ऐसा करने वाले वर्ल्ड के दूसरे बल्लेबाज बने शान मसूद
शान मसूद टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने लगातार 3 पारियों में तीन अलग-अलग विपक्षियों के खिलाफ शतक ठोका है। इससे पहले मसूद ने कराची टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ तो वहीं रावलपिंडी टेस्ट के दैरान बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका था।