Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मैच साउथ अफ्रीका से, जानिए कब और कहां होगा मैच और दिलचस्प आंकड़े

14 मई। वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होने वाला है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में पहला मैच साउथ

Advertisement
वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मैच साउथ अफ्रीका से, जानिए कब और कहां होगा मैच और दिलचस्प आंकड
वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पहला मैच साउथ अफ्रीका से, जानिए कब और कहां होगा मैच और दिलचस्प आंकड (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 14, 2019 • 02:01 PM

14 मई। वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होने वाला है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में पहला मैच साउथ अफ्रीकी टीम के साथ 5 जून को होगा। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 14, 2019 • 02:01 PM

5 जून को भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम पर वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं इस मैदान पर कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड।►

Trending

इस मैदान पर भारत के मैच

भारत बनाम केन्या - 2004 - भारत 98 रन से जीता

भारत बनाम इंग्लैंड - 2007 - इंग्लैंड 104 रन से जीता

भारत बनाम इंग्लैंड - 2011 - इंग्लैंड 7 विकेट से जीता

इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के मैच

साउथ अफ्रीका बनाम जिंबाब्वे - 2003 - द.अफ्रीका 7 विकेट से जीता

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - 2012 - दक्षिण अफ्रीका 80 रन से जीता

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - 2017 - इंग्लैंड 2 रन से जीता

रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास
यह स्टेडियम साल 2001 में बनकर तैयार हुआ था। इस मैदान की दर्शक क्षमता कुल 15000 है। इस मैदान पर इंटरनेशनल मैच काफी कम खेले जाते हैं।

यहां पर खासकर इंग्लैंड के घरेलू व काउंटी क्रिकेट मैचों का आयोजन ज्यादातर होता है। इस मैदान पर पहला मैच साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच खेला गया था। अबतक इस मैदान पर कुल 22 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 

इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर
न्यूजीलैंड ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए कुल 3 विकेट पर 359 रन बनाए थे। भारतीय टीम का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर केन्या के खिलाफ साल 2004 में 290 रन है।

बात करें साउथ अफ्रीकी टीम की तो इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 5 विकेट पर 328 रन है जो इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया था। इस मैदान पर अबतक कुल 6 दफा 300 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है। 

सबसे ज्यादा विकेट इस मैदान पर ग्रीम स्वान (स्पिनर) और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने चटकाए हैं। दोनों के खाते में कुल 12- 12 विकेट हैं इस मैदान पर।

वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीकी टीम का रिकॉर्ड 

1992 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया

1999 वर्ल्ड कप: साफथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया

2011 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया

2015 वर्ल्ड कप: भारत ने साउथ अफ्रीका को 130 रनों से हराया

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा।

वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिच नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवाओ, ड्वन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रैसी वेन डर डूसेन। 

Advertisement

Advertisement