Advertisement

IPL 10: स्टीव स्मिथ की कप्तानी और फॉर्म से राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए आई बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (CRICKETNMORE)| महेंद्र सिंह धोनी जैसे कद्दावर कप्तान को पद से हटाना राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के मालिक संजीव गोयनका के लिए आसान नहीं था लेकिन एक आक्रामक रिस्क लेते हुए गोयनका ने धोनी के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई

Advertisement
 Steve Smith's captaincy and form relief for rising pune supergiant in ipl 10
Steve Smith's captaincy and form relief for rising pune supergiant in ipl 10 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 07, 2017 • 04:17 PM

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (CRICKETNMORE)| महेंद्र सिंह धोनी जैसे कद्दावर कप्तान को पद से हटाना राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के मालिक संजीव गोयनका के लिए आसान नहीं था लेकिन एक आक्रामक रिस्क लेते हुए गोयनका ने धोनी के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीवन स्मिथ को अपनी टीम की नया कप्तान नियुक्त किया। कप्तानी की दौड़ में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी थे लेकिन संजीव ने तमाम बातों को नजरअंदाज करते हुए स्मिथ को कप्तान चुना। यह बहुत बड़ा बदलाव था। आईपीएल में पहली बार धोनी किसी की कप्तानी में खेल रहे थे। इसका दबाव उन पर नहीं बल्कि स्मिथ पर था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 07, 2017 • 04:17 PM

पहले तो उन्हें एक टी-20 कप्तान और फिर इस छोटे फारमेट में सफल बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित करना था। मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 84 रनों की नाबाद पारी खेलकर स्मिथ ने हालात को अपने हक में किया और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। गेंदबाजी के दौरान भी वह एक सफल कप्तान की तरह व्यवहार करते नजर आए।

Trending

इस दौरान धोनी हमेशा की तरह कूल नजर आए। विकेट के पीछे उनकी चपलता में कोई कमी नहीं दिखी और वह एक बेहतरीन टीम-मैन की तरह अपनी फ्रेंचाइजी के लिए योगदान देते नजर आए। पता नहीं, अगले साल जब चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में वापसी होगी तो वह उसके लिए खेलेंगे या फिर पुणे के लिए ही खेलते नजर आएंगे लेकिन संजीव ने जो फैसला लिया, उससे साफ है कि वह अगले साल को ध्यान में रखकर स्मिथ को कप्तान चुन रहे हैं।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

स्मिथ ने अंतिम ओवर में केरन पोलार्ड की गेंदों पर दो छक्के लगाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और अपने फार्म को इस छोटे फारमेट में वहीं से जारी रखा, जहां भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज में उसे विराम दिया था। 

बीती 10 पारियों में देखा जाए तो स्मिथ ने चार एकदिवसीय मैचों मे एक शतक और एक अर्धशतक, एक प्रथम श्रेणी मैच में शतक, चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में तीन शतक और आईपीएल 2017 की अपनी पहली पारी में नाबाद 84 रन बनाए। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वह इस फारमेट में एक साल के बाद खेल रहे थे।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि गेंद उनके बल्ले तक अंतिम ओवर में सही तरीके से आई और वह दो छक्के लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाने में सफल रहे लेकिन वह भाग्य के कारण नहीं बल्कि अपने अच्छे फार्म और क्लास के कारण ऐसा करने में सफल रहे। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

स्मिथ की तारीफ मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी की। रोहित ने कहा, "मेरी समझ से स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की। वह जिस तरह के फार्म मे हैं, उससे तो यही लगता है कि उन्होंने जहां खत्म किया था, वहीं से इस फारमेट में शुरूआत की है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement