Ahmedabad: IPL 2025- DC vs GT (Image Source: IANS)
गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
यह अहमदाबाद की एक गर्म दोपहर है। पिच नंबर छह पर यह मैच खेला जाएगा। बाउंड्री की लंबाई 58 से 73 मीटर है। सामने की तरफ़ बाउंड्री एक एंड से बहुत बड़ी (70 मीटर) से अधिक और दूसरी तरफ औसतन 60 मीटर है। स्क्वेयर बाउंड्री की औसत 65 मीटर है। यह बल्लेबाजी विकेट है और इस पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है, वहीं कैगिसो रबाडा को अभी वापस आने में 10 और दिन लग जाएंगे।