Advertisement

बुमराह फिर से बने नंबर एक टेस्ट गेंदबाज , जायसवाल और कोहली को भी फ़ायदा

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट में आठ विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने वाले जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाज़ी रैकिंग में नंबर एक पर वापसी कर ली है। उन्होंने शीर्ष स्थान से कैगिसो रबाडा को हटाया, जो कि इस

Advertisement
Bumrah reclaims top spot as Test bowler, Jaiswal attains career-best 2nd place in batter's list
Bumrah reclaims top spot as Test bowler, Jaiswal attains career-best 2nd place in batter's list (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Nov 27, 2024 • 03:14 PM

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट में आठ विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने वाले जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाज़ी रैकिंग में नंबर एक पर वापसी कर ली है। उन्होंने शीर्ष स्थान से कैगिसो रबाडा को हटाया, जो कि इस मैच से पहले नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़ थे। इस मैच से पहले नंबर तीन गेंदबाज़ बुमराह को दो स्थानों का फ़ायदा हुआ है। वहीं नंबर दो पर काबिज़ ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड अब नंबर तीन पर चले गए हैं।

IANS News
By IANS News
November 27, 2024 • 03:14 PM

इससे पहले बुमराह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ के दौरान पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे। अक्टूबर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान उन्होंने फिर से इस स्थान को हासिल किया, हालांकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं होने के कारण वह तीसरे स्थान पर चले गए थे।

Trending

पर्थ टेस्ट में ही पांच विकेट लेकर बुमराह का अच्छा साथ देने वाले मोहम्मद सिराज को भी तीन स्थान का फ़ायदा हुआ है और वह अब गेंदबाज़ों की टेस्ट रैकिंग में 25वें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 में बुमराह के अलावा भारत के दो और गेंदबाज़ आर अश्विन (चौथा स्थान) और रवींद्र जडेजा (सातवां स्थान) भी शामिल हैं।

वहीं बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि उन्हें भारत के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाकर अपने स्थान को और मज़बूत किया है। दूसरी पारी में 161 रन बनाने वाले जायसवाल के अब करियर बेस्ट 825 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह रूट से अब सिर्फ़ 78 रेटिंग अंक पीछे हैं।

पर्थ टेस्ट में 30वां शतक लगाने वाले विराट कोहली को भी फ़ायदा हुआ है और वह नौ स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर आ गए हैं। ट्रैविस हेड ने 89 रन बनाकर शीर्ष 10 में वापसी की है और वह 10वें स्थान पर हैं।

वहीं बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि उन्हें भारत के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिन्होंने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाकर अपने स्थान को और मज़बूत किया है। दूसरी पारी में 161 रन बनाने वाले जायसवाल के अब करियर बेस्ट 825 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह रूट से अब सिर्फ़ 78 रेटिंग अंक पीछे हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

TAGS
Advertisement