Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC Final: जडेजा, उमेश के स्ट्राइक के बावजूद केरी के नाबाद 41 रन से ऑस्ट्रेलिया ने 374 रन की बढ़त बनाई

AUS vs IND WTC Final: कैमरून ग्रीन (25) और एलेक्स कैरी (नाबाद 41 ) की उपयोगी पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन शनिवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट

IANS News
By IANS News June 10, 2023 • 18:31 PM
Carey's 41 not out sees Australia increase their lead to 374 despite strikes from Jadeja, Umesh
Carey's 41 not out sees Australia increase their lead to 374 despite strikes from Jadeja, Umesh (Image Source: Google)
Advertisement

AUS vs IND WTC Final: कैमरून ग्रीन (25) और एलेक्स कैरी (नाबाद 41 ) की उपयोगी पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन शनिवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 201 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 374 रन पहुंचा दी।

भारत ने इस सत्र में दो विकेट जरूर लिए, लेकिन इसे उनके गेंदबाज तीसरे दिन की तरह और बेहतर बना सकते थे। पहले कैम ग्रीन और फिर एलेक्स कैरी ने सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 350 से पार हो। अब तो यह 374 हो गया है और भारतीय टीम को अगर उन्हें 400 के अंदर रोकना है तो बेहद ही अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और लंच के बाद विकेट निकलने होंगे।

Trending


इंग्लैंड को पहली पारी में 173 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल थी और सुबह उसने अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ाया। उमेश यादव ने जल्द ही भारत को सफलता दिला दी। उमेश ने मार्नस लाबुशेन को स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा दिया।

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट 124 के स्कोर पर गिरा। लाबुशेन ने 41 रन बनाये। ग्रीन ने 95 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 रन बनाये। उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

कैरी ने इसके बाद तेजी से खेलते हुए 61 गेंदों में पांच चौकों के सहारे नाबाद 41 रन बनाये। उनके साथ मिचेल स्टार्क 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों ने सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 34 रन जोड़ डाले हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement