भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत कोलकाता में गुरुवार से हो रही है। मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि ईडन गार्डन मेरे लिए विशेष रहा है। साथ ही भारतीय कप्तान ने प्लेइंग इलेवन के चयन को भी बेहद मुश्किल काम बताया।
शुभमन गिल ने ईडन गार्डन स्टेडियम को अपने लिए बेहद खास बताते हुए कहा, "मेरा आईपीएल करियर इसी मैदान से शुरू हुआ था और जब भी यहां आता हूं, मुझे पंजाब के पीसीए स्टेडियम में खेलने जैसा महसूस होता है। यहां आखिरी टेस्ट 2019 में खेला गया था, मैं उस समय टीम में था, लेकिन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं था। इसलिए ईडन गार्डन्स में यह मेरा पहला टेस्ट होगा। यहां देश का नेतृत्व करना सम्मान की बात है।"
प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर के चयन पर शुभमन गिल ने कहा, "टीम में इस समय कई बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जो हमारे लिए अच्छी बात है। सभी का बल्लेबाजी और गेंदबाजी रिकॉर्ड मजबूत है। भारत की परिस्थितियों में रिकॉर्ड और भी शानदार हैं। ऐसे में मैच से पहले टीम की प्लेइंग इलेवन चुनते समय यह मुश्किल हो जाता है कि किसे बाहर रखा जाए। हालांकि, ये अच्छी समस्या है।"