Advertisement
Advertisement
Advertisement

काउंटी में चहल और उनादकट ने झटके 4-4 विकेट

T20 World Cup Cricket Match: युजवेंद्र चहल और रॉब कियो की स्पिन जोड़ी ने काउंटी चैंपियनशिप मैच में लीसेस्टरशायर को एक कम स्कोर पर रोक दिया, जिसके चलते उनकी टीम नॉर्थंप्टनशायर एक अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। दोनों ने

Advertisement
New York : ICC Men's T20 World Cup Cricket Match Between USA And India
New York : ICC Men's T20 World Cup Cricket Match Between USA And India (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Sep 18, 2024 • 01:16 PM

T20 World Cup Cricket Match: युजवेंद्र चहल और रॉब कियो की स्पिन जोड़ी ने काउंटी चैंपियनशिप मैच में लीसेस्टरशायर को एक कम स्कोर पर रोक दिया, जिसके चलते उनकी टीम नॉर्थंप्टनशायर एक अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। दोनों ने मिलकर कुल सात विकेट झटके और दिन का खेल समाप्त होने तक नॉर्थंप्टनशायर पहली पारी में लीसेस्टरशायर से सिर्फ़ 69 रन पीछे है और सात विकेट भी शेष हैं।

IANS News
By IANS News
September 18, 2024 • 01:16 PM

पहले बल्लेबाजी करते हुए लीसेस्टरशायर की पूरी टीम महज़ 203 के स्कोर पर सिमट गई जिसके जवाब में नॉर्थंप्टनशायर ने 3 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं।

Trending

चहल और कियो एक बार फिर अपनी टीम के लिए अहम साबित हुए। इससे पहले उनकी जोड़ी ने पहले मैच में भी अपनी टीम की जीत में अग्रणी भूमिका निभाई थी। तब चहल ने पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए थे।

चहल और कियो ने नॉर्थंप्टनशायर के पहले बल्लेबाज़ी के फ़ैसले को ग़लत साबित कर दिखाया। चहल ने 82 रन देते हुए चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जबकि कियो ने 20 रन देते हुए तीन शिकार किए।

वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भी ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ चार विकेट झटक कर अपनी टीम ससेक्स को डिविज़न टू खिताब के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनादकट के चार विकेटों की चलते ग्लॉस्टरशायर की टीम 109 रनों पर ढेर हो गई जबकि ससेक्स ने चार विकेट खोकर 149 रन बना लिए हैं।

चहल और कियो ने नॉर्थंप्टनशायर के पहले बल्लेबाज़ी के फ़ैसले को ग़लत साबित कर दिखाया। चहल ने 82 रन देते हुए चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जबकि कियो ने 20 रन देते हुए तीन शिकार किए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement