Advertisement
Advertisement
Advertisement

वसीम अकरम ने रोहित एंड कंपनी को प्रबल दावेदार चुना

T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने टी 20 विश्व कप में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया है।

Advertisement
T20 World Cup: Will prepare as if conditions are going to be like this, says Rohit on Pakistan clash
T20 World Cup: Will prepare as if conditions are going to be like this, says Rohit on Pakistan clash (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jun 09, 2024 • 06:18 PM

T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने टी 20 विश्व कप में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया है।

IANS News
By IANS News
June 09, 2024 • 06:18 PM

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम बाबर आजम की कप्तानी वाले पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा सशक्त नजर आती है। भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था जबकि पाकिस्तान को सह मेजबान अमेरिका से रोमांचक सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।

Trending

इस जबरदस्त मुकाबले में उतरते समय दोनों टीमों को नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की अनिश्चित प्रकृति का सामना करना पड़ेगा जिसने अब तक टूर्नामेंट में टीमों के सामने मुश्किल चुनौती पेश की है।

हालांकि भारत ने इस मैदान पर दो मैच खेले हैं जबकि पाकिस्तान को पिच की प्रकृति का कोई अंदाजा नहीं है।

टूर्नामेंट के इस मैच के लिए उनकी भविष्यवाणी के बारे में पूछने पर अकरम ने भारत को जीत का दावेदार बताया लेकिन साथ ही कहा कि टी 20 मैच में परिणाम इधर-उधर हो सकता है।

अकरम ने इस मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स वीडियो में कहा, 'यदि हम भारत की फॉर्म को देखें तो भारत एक बेहतर टीम नजर आती है। मैं भारत को जीत के लिए 60 फीसदी और पाकिस्तान को 40 फीसदी अंक देता हूं। लेकिन टी 20 में एक अच्छी पारी, एक अच्छा स्पैल और मैच बहुत जल्दी बदल सकता है।'

दूसरी तरफ अकरम के पूर्व टीम साथी और खतरनाक तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के कारण उसका समर्थन किया है।

यूनुस ने कहा,''मेरा दिल पाकिस्तान का नाम लेता है लेकिन अब तक जो मैंने टूर्नामेंट में देखा है तो उस आधार पर न्यूयॉर्क की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। न्यूयॉर्क की पिच के कारण मुकाबला बराबरी का दिखाई देता है।

टी 20 विश्व कप के इतिहास में भारत को पाकिस्तान पर 6-1 की बढ़त हासिल है जिसे वह न्यूयॉर्क में 7-1 करना चाहेगा।

Advertisement

Advertisement