Advertisement
Advertisement
Advertisement

शमर जोसेफ की नजरें बीबीएल में डेब्यू पर, हरमनप्रीत कौर डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट में शामिल

Asia Cup: बिग बैश लीग (बीबीएल) और महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के लिए 1 सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लाइनअप की पुष्टि हो गई है। सबसे दिलचस्प नॉमिनेशन में शमर जोसेफ हैं, जो

Advertisement
Women’s Asia Cup: 'I don't think I'd be anything without cricket', says Indian skipper Harmanpreet K
Women’s Asia Cup: 'I don't think I'd be anything without cricket', says Indian skipper Harmanpreet K (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Aug 19, 2024 • 05:50 PM

Asia Cup: बिग बैश लीग (बीबीएल) और महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के लिए 1 सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लाइनअप की पुष्टि हो गई है। सबसे दिलचस्प नॉमिनेशन में शमर जोसेफ हैं, जो गाबा में अपने यादगार टेस्ट डेब्यू के प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।

IANS News
By IANS News
August 19, 2024 • 05:50 PM

वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज ने गाबा में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बावजूद उन्होंने अपना नाम बीबीएल ड्राफ्ट में डाल दिया।

Trending

वेस्टइंडीज के व्यस्त कार्यक्रम के कारण जोसेफ की उपलब्धता सीमित हो सकती है, लेकिन बीबीएल में उन्हें देखने का मौका प्रशंसकों के लिए रोमांचक होगा।

डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट के पहले ग्रुप के खिलाड़ियों में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है।

नॉमिनेशन समाप्त होने के बाद सोमवार को बीबीएल और डब्ल्यूबीबीएल की 10 टीमों ने पहले ग्रुप के खिलाड़ियों की घोषणा की।

इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट के साथ वनडे और टी20 में दुनिया की नंबर एक गेंदबाज़ सोफ़ी एक्‍लस्‍टन का भी नाम इस ड्राफ्ट में शामिल है। हालांकि पुरुष टीम के नवंबर के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने की वजह से इंग्‍लैंड टीम के खिलाड़ी उपलब्‍ध नहीं रहेंगे।

अगर भारतीय खि‍लाड़ि‍यों की बात की जाए तो हरमनप्रीत के अलावा दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्स का भी नाम शामिल है। कौर को मेलबर्न रेनेगेड्स रिटेन कर सकती है।

1 सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के लिए अभी 10 ही खिलाड़ियों के नाम रिलीज हुए हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को पुरानी टीम रिटेन भी कर सकती है।

खिलाड़ियों को प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज कैटेगरी में रखा गया है और क्लबों को ड्राफ्ट के दौरान कम से कम दो को चुनना जरूरी है।

1 सितंबर को होने वाले ड्राफ्ट के लिए अभी 10 ही खिलाड़ियों के नाम रिलीज हुए हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को पुरानी टीम रिटेन भी कर सकती है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement