Advertisement

IPL 2025: Parthiv Patel की होगी IPL में एंट्री! चैंपियन टीम के बनेंगे मेंटर

Mumbai Indians: पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल बतौर कोचिंग स्टाफ़ गुजरात टाइटन्स (जीटी) के साथ जुड़ने जा रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो को जानकारी मिली है कि आशीष नेहरा के नेतृत्व वाली कोचिंग टीम में पार्थिव कई भूमिका निभाएंगे जिसमें सहायक

Advertisement
WPL needed a good start and Mumbai Indians did exactly that: Parthiv Patel
WPL needed a good start and Mumbai Indians did exactly that: Parthiv Patel (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Oct 23, 2024 • 03:58 PM

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल बतौर कोचिंग स्टाफ़ गुजरात टाइटन्स (जीटी) के साथ जुड़ने जा रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो को जानकारी मिली है कि आशीष नेहरा के नेतृत्व वाली कोचिंग टीम में पार्थिव कई भूमिका निभाएंगे जिसमें सहायक कोच के साथ-साथ वह टैलेंट स्काउट भी रहेंगे।

IANS News
By IANS News
October 23, 2024 • 03:58 PM

2020 में संन्यास लेने के बाद पार्थिव पहली बार आईपीएल में कोचिंग करते नज़र आएंगे। इससे पहले 2023 तक पार्थिव तीन सीज़न तक टैलेंट स्काउट रह चुके हैं, हालांकि 2023 में आईएलटी20 के पहले सीज़न में वह एमआई एमिरेट्स के बल्लेबाज़ी सलाहकार भी रहे हैं। संयोग ये है कि एक और पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में कोचिंग करते नज़र आएंगे।

Trending

39 वर्षीय पार्थिव 2008 से लेकर 2019 के बीच आईपीएल की छह अलग-अलग फ़्रैंचाइज़ी के साथ खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम तीन ख़िताबी जीत भी है। 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दो बार मुंबई इंडियंस (एमआई) के साथ 2015 और 2017 में वह चैंपियन टीम का हिस्सा थे। आईपीएल के 139 मैचों में पार्थिव ने 120 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाए हैं, वह ज़्यादातर बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेला करते थे।

2020 में संन्यास लेने के बाद पार्थिव पहली बार आईपीएल में कोचिंग करते नज़र आएंगे। इससे पहले 2023 तक पार्थिव तीन सीज़न तक टैलेंट स्काउट रह चुके हैं, हालांकि 2023 में आईएलटी20 के पहले सीज़न में वह एमआई एमिरेट्स के बल्लेबाज़ी सलाहकार भी रहे हैं। संयोग ये है कि एक और पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में कोचिंग करते नज़र आएंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement