Stuart Broad Picks India England Combined paying XI: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर खत्म होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने दोनों टीमों की कॉम्बाइंड प्लइंग 11 चुनी। इस टीम में ब्रॉड ने कुछ ऐसे सेलेक्शन किए जो हैरान करने वाले थे, जबकि कुछ बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा सीरीज के टॉप स्कोरर शुभमन गिल और जडेजा को टीम से बाहर रखना।
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का रोमांचक समापन ओवल टेस्ट में भारत की 6 रन की जीत के साथ हुआ। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई और इसे रेड-बॉल क्रिकेट के इतिहास की सबसे थ्रिलिंग सीरीज में से एक में गिना जा रहा है। इसी के बाद पूर्व इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पॉडकास्ट ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ में अपनी कॉम्बाइंड इंडिया-इंग्लैंड प्लेइंग 11 चुनी।
ओपनिंग में ब्रॉड ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर भरोसा जताया, जबकि इंग्लैंड के बेन डकेट को नज़रअंदाज़ कर दिया। जायसवाल ने सीरीज में 411 रन (औसत 41.10) और केएल राहुल ने 532 रन (औसत 53.20) बनाए। दोनों के बल्ले से 2-2 शतक और 2-2 अर्धशतक निकले।