SUNE vs PRC, SA20 Dream11 Prediction: विल जैक्स को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शा (SUNE vs PRC Dream11 Prediction)
SUNE vs PRC, SA20 Dream11 Prediction: SA20 2024 का 18वां मुकाबला प्रिटोरिया कैपटिल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच गुरुवर 25 जनवरी को रात 9 बजे से सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। आपको बता दें कि पिछली बार जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब सनराइजर्स ने प्रिटोरिया की टीम को 52 रन पर ऑल आउट किया था और फिर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।
इस मुकाबले में आप विल जैक्स पर दांव खेल सकते हैं। विल जैक्स आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दिला सकते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में 177 रन ठोके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान 5 विकेट भी झटके हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप ओटनील बार्टमैन को चुन सकते हो।
SUNE vs PRC Match Details: