Advertisement

शुभमन गिल को मिला नया निकनेम, गावस्कर बोले- 'उम्मीद करता हूं बुरा नहीं मानोगे'

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के बाद महान सुनील गावस्कर ने सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को नया निकनेम दिया है।

Advertisement
Cricket Image for शुभमन गिल को मिला नया निकनेम, गावस्कर बोले- 'उम्मीद करता हूं बुरा नहीं मानोगे'
Cricket Image for शुभमन गिल को मिला नया निकनेम, गावस्कर बोले- 'उम्मीद करता हूं बुरा नहीं मानोगे' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 22, 2023 • 04:41 PM

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में गेंदबाज़ों ने जीत की पटकथा लिखी और विनिंग रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। पहले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन ने इस मैच में भी नाबाद 40 रनों की पारी खेली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 22, 2023 • 04:41 PM

टीम इंडिया की आठ विकेट से आसान जीत के बाद शुभमन गिल को एक नया निकनेम मिला है। भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सीरीज जीत के बाद शुभमन गिल के साथ एक मनोरंजक बातचीत की और तभी उन्होंने शुभमन गिल को एक नया निकनेम दे दिया। सुनील गावस्कर ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैंने आपको एक नया निकनेम दिया है, स्मूथमैन गिल। मुझे उम्मीद है कि आप बुरा नहीं मानेंगे।"

Trending

सुनील गावस्कर द्वारा रखे गए इस निकनेम को सुनकर गिल थोड़ा शर्मा गए और बोले, "मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है, सर।" शुभमन गिल इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और आगामी वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने कीवियों के खिलाफ पहले मैच में दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इस दौरान वो 200 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर भी बन गए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अपनी रिकॉर्ड-सेटिंग पारी के दौरान, वो शिखर धवन और विराट कोहली के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, सबसे तेज़ 1000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय भी बन गए। वो वनडे इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए। वो सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार फार्म में है और अब ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वो केएल राहुल से आगे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन टेस्ट सीरीज में किस नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हैं। भारत की अगली रेड-बॉल सीरीज 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली है।

Advertisement

Advertisement