रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में गेंदबाज़ों ने जीत की पटकथा लिखी और विनिंग रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। पहले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन ने इस मैच में भी नाबाद 40 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया की आठ विकेट से आसान जीत के बाद शुभमन गिल को एक नया निकनेम मिला है। भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सीरीज जीत के बाद शुभमन गिल के साथ एक मनोरंजक बातचीत की और तभी उन्होंने शुभमन गिल को एक नया निकनेम दे दिया। सुनील गावस्कर ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैंने आपको एक नया निकनेम दिया है, स्मूथमैन गिल। मुझे उम्मीद है कि आप बुरा नहीं मानेंगे।"
सुनील गावस्कर द्वारा रखे गए इस निकनेम को सुनकर गिल थोड़ा शर्मा गए और बोले, "मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है, सर।" शुभमन गिल इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और आगामी वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने कीवियों के खिलाफ पहले मैच में दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इस दौरान वो 200 रनों के लैंडमार्क तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर भी बन गए।