Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 120 रनों पर रोका

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने अनुशासित प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के 52वें मैच में बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। काफी कोशिश के बाद भी...

IANS News
By IANS News October 31, 2020 • 21:32 PM
Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad (Image Credit: BCCI)
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपने अनुशासित प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के 52वें मैच में बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। काफी कोशिश के बाद भी बैंगलोर 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी।

बैंगलोर का शानदार बल्लेबाजी क्रम हैदराबाद के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने तेजी से रन नहीं बना सके।

Trending


देवदत्त पडिकल इस मैच में जल्दी आउट हो गए। संदीप शर्मा ने उन्हें पांच रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। डेविड वार्नर ने बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के लिए जाल बिछाया, जिसमें वे फंस गए और संदीप की गेंद पर ही केन विलियमसन के हाथों लपके गए। कोहली ने सात रन बनाए।

जोशुआ फिलिपे और एबी डी विलियर्स ने फिर कुछ देर तक बैंगलोर के स्कोरबोर्ड को चलाया। 71 पर आते ही डी विलियर्स को अभिषेक शर्मा ने शाहबाज नदीम की गेंद पर कैच किया। डिविलयर्स ने 24 गेंदों पर 24 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का मारा।

फिलिपे को राशिद खान ने 76 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। फिलिपे ने 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए।

वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले से अपना जौहार तो दिखाया लेकिन वो ज्यादा आगे टीम को ले जा नहीं पाए। सुंदर ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए। क्रिस मौरिस एक फिर निचले क्रम में टीम के लिए योगदान नहीं दे सके। उन्होंने तीन रन बनाए। इसुरु उदाना खाता नहीं खोल पाए।

गुरकीरत सिंह 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके साथ मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद लौटे।

हैदराबाद के लिए संदीप और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए। टी.नटराजन, नदीम और राशिद ने एक-एक विकेट लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement