9 जून, ओवल (CRICKETNMORE)। भले ही श्रीलंका के खिलाफ भारत को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी लेकिन भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए धवन के 125, रोहित 78 और धोनी की 63 रन की पारी के बदौलत भारत 321 रन बना सका। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
एक तरफ जहां इन दिग्गजों ने कमाल की पारी खेली तो वहीं केदार जाधव ने आखिरी समय में अपनी कैम्यो पारी से भारत के स्कोर को 320 ले जाने में अहम योगदान दिया था। वीरेंद्र सहवाग जो हमेशा से क्रिकेटर्स को नया निक नेम देते रहते हैं तो श्रीलंका के मैच के दौरान सहवाग ने जहां धोनी को महेंद्र बाहुबली निक नेम दिया तो वहीं केदार जाधव को टीम इंडिया का छोटा बाहुबली निक नेम दिया। इसके अलावा सहवाग हार्दिक पांड्या को कुंक फू पांड्या निक नेम दे चुके हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
जाधव ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक ऐसा स्वीप शॉट खेला जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। उस शॉट के बाद हर कोई केदार जाधव को छोटा बाहुबली कहने लगा। केदार जाधव ने 13 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की सहायता से 25 रन की अहम पारी खेली।