नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.) । स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने बीसीसीआई को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि बीसीसीआई खेल को तबाह कर रहा है। क्रिकेट को सच्ची भावना से खेला जाए। लेकिन फिक्सिंग से खेल खत्म हो जाता है। बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दिया कि मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करेंगे।
स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिक्सिंग जैसी घटना से भरोसा टूटता है। कोर्ट ने आईपीएल में एन श्रीनिवासन के होने पर कहा कि आईपीएल में श्रीनिवासन का हिस्सेदार होना अजीब बात है। वह बीसीसाईए के अध्यक्ष भी हैं और आईपीएल के हिस्सेदार भी।
आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा कि यदि आप ये सब होने देंगे तो फिर आप क्रिकेट के खेल को खत्म कर रहे हैं। हम न्यायमूर्ति मुद्गल समिति की रिपोर्ट के निषकर्ष को सही मानते हैं। कोर्ट ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष की बजाय खेल को संदेह का लाभ मिलना चाहिए । कोर्ट ने श्रीनिवासन से कहा कि आपको बीसीसीआई के मुखिया और आईपीएल टीम, जिसके अधिकारी सट्टेबाजी में लिप्त पाये गये, के मालिक के रूप में हितों के टकराव से जुड़े सवालों पर गौर करना होगा।