नई दिल्ली, 30 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद की कप्तानी वाली इंडिया रेड की टीम इस साल दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली इंडिया ग्रीन का सामना करेगी। यह मैच सात सितंबर को लखनऊ में दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले इस टूर्नामेंट को आगामी घरेलू सत्र में शामिल नहीं किया था, लेकिन मंगलवार को उसने अपने फैसले को वापस लिया और दलीप ट्रॉफी को एक बार फिर घरेलू सत्र का हिस्सा बनाया।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
टूर्नामेंट का दूसरा मैच 13 से 16 सितंबर के बीच इंडिया रेड और सुरेश रैना की कप्तानी वाली इंडिया ब्लू के बीच खेल जाएगा, जबकि तीसरा मैच 19 से 22 सितंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच खेला जाएगा।