Suryakumar Yadav Test Dubut: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Test Series) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। SKY सफेल जर्सी में भारतीय टीम को रिप्रजेंट करते नज़र आ सकते हैं और इस बात के संकेत खुद स्टार बल्लेबाज़ ने दिए हैं।
सूर्यकुमार यादव Insta Story: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले से पहले SKY ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है जिसे देखकर फैंस ने यह उम्मीद लगा ली है कि अब सूर्यकुमार टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। दरअसल, इस स्टोरी में SKY ने रेड बॉल की तस्वीर साझा की है। इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'हेलो दोस्तो।'
श्रेयस अय्यर हो चुके हैं चोटिल: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर नागपुर टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। दरअसल, बीते समय में उन्हें पीठ में जकड़न की समस्या ने परेशान किया है जिस वजह से वह हाल ही में भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके। श्रेयस पूरी तरह फिट नहीं है जिस वजह से उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
