Syed Mushtaq Ali Trophy: धवन पर भारी पड़ा रोबिन उथप्पा का बल्ला, केरल ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया (Syed Mushtaq Ali Trophy (Image Source: Google))
केरल ने शुक्रवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ई के मैच में दिल्ली को एक हाई स्कोरिंग मैच में छह विकेट से हरा दिया।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। लग रहा था कि यह लक्ष्य हासिल करना मुमकिन नहीं होगा लेकिन केरल ने एक ओवर पहले ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मजबूत लक्ष्य के सामने केरल ने तीसरी ही गेंद पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का विकेट खो दिया। इनफॉर्म अजहरुद्दीन ने पिछले मैच में ही 37 गेंदों पर शतक जमाया था। इस मैच में वे विफल रहे। उनकी कमी को पूरा किया रोबिन उथप्पा ने। उथप्पा ने 54 गेंदों पर तीन चौके और आठ छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। Syed Mushtaq Ali Trophy: Kerala vs Delhi Scorecard