Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: तमिलनाडु ने दी झारखंड को 66 रनों से हराया

सलामी बल्लेबाज सी हरी निशांत की नाबाद 92 रनों की पारी और फिर गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में झारखंड

Advertisement
Image of Cricket Syed Mushtaq Ali Tournament
Image of Cricket Syed Mushtaq Ali Tournament (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jan 10, 2021 • 08:01 PM

सलामी बल्लेबाज सी हरी निशांत की नाबाद 92 रनों की पारी और फिर गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में झारखंड को 66 रनों से हरा दिया।

IANS News
By IANS News
January 10, 2021 • 08:01 PM

देखें स्कोरकार्ड 

Trending

तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए। झारखंड सात विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी।

निशांत ने 64 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 17 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रन ही बना टीम को मजबूत स्कोर दिलाया।

झारखंड की तरफ से कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। टीम के सर्वोच्च स्कोरर आनंद सिंह रहे जिन्होंने नाबाद 28 रन बनाए। उनके अलावा विराट सिंह ने 23 रन बनाए।

कप्तान इशान किशन और सौरव तिवारी से जैसे टी20 के दिग्गज भी फ्लॉप रहे।

तमिलनाडु के लिए सोनू यादव ने तीन और संदीप वॉरियर ने दो विकेट लिए।

Advertisement

Advertisement